Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा में आकर अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है। हालात पर काबू पान के लिए सेना और असम राइफल्स के करीब 10,000 सैनिकों को राज्य में तैनात किया गया है।
कई जगह कर्फ्यू में ढील दी जा रही है ताकि लोग अपनी जरूरी सामान खरीद सके। इसी कड़ी में इंफाल के थंगल बाजार इलाके में कर्फ्यू में ढील दी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख क्षेत्रों और सड़कों पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों, त्वरित कार्य बल (आरएएफ) और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।
Manipur Violence : इंफाल के थंगल बाजार में कर्फ्यू में ढील
अधिकारियों ने बताया कि इंफाल घाटी में जनजीवन सामान्य नजर आया। इंफाल के थंगल बाजार इलाके में कर्फ्यू में ढील दी गई है। ज्यादातर दुकानें तथा बाजार फिर से खुले, सड़कों पर वाहन भी नजर आए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख क्षेत्रों और सड़कों पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ियों, त्वरित कार्य बल (आरएएफ) और केंद्रीय पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है।
Manipur Violence : दुकानें और बाजार खुले, लोग खरीद रहे जरूरी चीजें
इंफाल शहर और अन्य जगहों पर सुबह ज्यादातर दुकानें और बाजार खुले, लोगों ने सब्जियां और अन्य आवश्यक वस्तुएं खरीदीं।
हालांकि, इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह के मुताबिक, हिंसा में अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है।