![उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसएसपी भी बदले | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/12/Uttarkhand-Police.jpg)
उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसएसपी भी बदले | Nation One
उत्तराखंड पुलिस महकमे में लंबे समय बाद बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बीते देर रात जारी लिस्ट में IG गढ़वाल समेत देहरादून और टिहरी के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है। इसके अलावा देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पीटीसी भेज दिया गया है।
IG अभिनव कुमार को प्रभारी एडीजी प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा लंबे समय से प्रतीक्षा रत योगेंद्र रावत को एसएसपी टिहरी से एसएसपी देहरादून की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा तृप्ति भट्ट एसएसपी टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। डीआईजी विजिलेंस नीरू गर्ग को DIG गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देहरादून में बतौर कप्तान तैनात डीआईजी अरुण मोहन जोशी को डीआईजी विजिलेंस पीएसी और ईटीसी की जिम्मेदारी दी गई है।