महंत परमहंस दास ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर शुरु किया अमरण अनशन | Nation One
अयोध्या: तपस्वी छावनी से जुड़े महंत परमहंस दास ने इस्लाम मुक्त भारत का नारा देते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता-अखंडता तभी बनी रहेगी जब हिंदुस्तान हिन्दू राष्ट्र घोषित होगा। यह पहली बार नही है इससे पहले भी परमहंस दास ने राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन कर हलचल मचा दी थी।
बता दें कि, राम मंदिर के लिए अनशन के दौरान उन्हें समझाने के लिए प्रदेश सरकार के कई मंत्री अयोध्या गए थे। अनशन के दौरान उनकी हालत खराब होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका अनशन तुड़वाया था। वहीं आज सुबह 5 बजे से महंत परमहंस दास ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस्लाम मुक्त भारत की यह कोई नई संकल्पना नहीं है, 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान का निर्माण इसी शर्त पर हुआ था कि हिंदू और मुसलमान आबादी की अदला-बदली होगी, लेकिन कांग्रेस के षड्यंत्र के कारण ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा यदि ऐसा नहीं होता तो बंटवारे की शर्त के अनुसार पाकिस्तान को भारत के भू भाग में मिलाकर अखंड भारत का निर्माण किया जाए यही हिंदू महासभा की नीति है।