Ayodhya : अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर से राम भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच, मंगलवार का दिन अहम होने जा रही है। आज 250 मुस्लिम राम भक्तों का जत्था अयोध्या पहुंचेगा और राम लला के दर्शन करेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेतृत्व में ये लोग लखनऊ से पैदल चलकर अयोध्या पहुंच रहे हैं। दिन में उनके राम लला के दर्शन करने का कार्यक्रम है। मुस्लिम राम भक्त शेर अली खान ने बताया कि सभी के लिए खुशी की बात है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर बना है। हम राम लला के दर्शन करके देश में अमन चैन की दुआ मांगेगे।
इस बीच, देश के विभिन्न राज्यों से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Ayodhya : अयोध्या जाकर रामलला के चरणों में पगड़ी उतारेंगे सम्राट चौधरी
बिहार में पिछले दिनों हुई सियासी उठापठक के बीच खबर है कि बिहार के नए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अयोध्या पहुंचकर रामलला के सामने अपनी पगड़ी उतारेंगे।
दरअसल, भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने शपथ ली थी कि जब तक वे नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं देते हैं, तब तक पगड़ी नहीं उतारेंगे। अब भाजपा ने नीतीश के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली है तो लोग सम्राट चौधरी से सवाल पूछ रहे हैं।
Also Read : Ayodhya : रामलला के VVIP दर्शन के नाम पर ठगी, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट | Nation One