भारी बारिश की वजह से बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, 700 से अधिक यात्री फंसे
मुंबई: पिछले कई दिनों से मुंबई के कई इलाकों में बारिश ने अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई मे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं भारी बारिश के कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर और वांगनी के बीच रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कल से मसूरी में शुरू होगा हिमालयन कॉन्क्लेव, कई राज्यों के सीएम इन विभिन्न मुद्दों पर करेंगे चर्चा
ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है, सेंट्रल रेलवे ने इस बात की पुष्टि की है।ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें करीब 700 यात्री फंस गए हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम मौके पर ही रवाना हो गई है। वहीं यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। ट्रेन में फंसे लोगों के लिए राहत सामाग्री पहुंचाई जा रही है।