मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री के नाम का झूठा संदेश सोशल मीडिया पर वायरल | Nation One

जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कतिपय व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक फर्जी मैसेज बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री की तरफ से अनर्गल बातें लिखी गई है, जिसमें  कोई  सच्चाई नही  है।

उज्जैन जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों एवं आमजन से अपील की  गई है।  उक्त  संदेश झूठा है तथा इसको कोई भी  व्यक्ति अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर ना करें।

उक्त संदेश कहां से जनरेट हुआ है इसके बारे में भी पता किया जा रहा है।  कलेक्टर ने कहा  है  कि  चेतावनी के बाद भी यदि कोई व्यक्ति इस  झूठे संदेश को शेयर करता है, ट्रांसफर करता है या पोस्ट करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।