सीएम रमन की अटल विकास यात्रा का रथ आज लोरमी पहुंचेगा। इस दौरान सीएम रमन सिंह जिले को 169 करोड़ 86 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस यात्रा के दौराम सीएम रमन कई विकास कार्यों को लोकार्पण करेगें। वही इसके साथ ही वो 216 करोड़ के नए कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह सभा को संबोधित करेंगे। और जनता की समस्याओं का समाधान भी करेंगें।
लोरमी में विकास यात्रा के मद्देनजर व्यवस्था पूरी कर ली गई है। हाईस्कूल ग्राउंड में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खासी तैयारी की जा रही है। जिला कलेक्टर, एसपी और लोरमी विधायक तोखन साहू ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।