Lockdown: उत्तराखंड मे लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आऐं लोग, सड़कों मे लगा जाम | Nation One
उत्तराखंड मे कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामालों को देखते हुए सरकार ने उत्तराखंड के चार जिलों में सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। लेकिन शनिवार को लॉकडाउन के बावजूद देहरादून की सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लगा दिखाई दिया गया।
यह लॉकडाउन सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में अगले आदेशों तक शनिवार और रविवार को घोषित किया है। इस लॉकडाउन का फैसला सरकार ने उन्हीं जिलों के लिए किया है, जहां कोरोना संक्रमण के केस तेजी से आ रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या चार हजार पार कर चुकी है। इसी को देखते हुए उत्तराखंड में शनिवार और रविवार का लॉकड़ाउन घोषित किया था परंतु लोग सरकार के फैसले का उल्लंघन करते हुए नजर आए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की थी। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने देर शाम इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर दी।