Loans MCLR Hike: बैंक लोन का भार आम जनता पर मार ! SBI, Axis Bank के बाद इस बैंक से लोन लेना महंगा | Nation One
Loans MCLR Hike: जहां एक तरफ नींबू और पैट्रोल के बढ़ते दाम से आम आदमी वैसे ही धुअस्त है वहीं इस बीच अब बैंक लोन की महंगाई भी आम आदमी की कमर तोड़ने को तैयार है।
ये खबर लोन लेने वालो को बेहद मायूस कर देगी। आपको बता दे कि अब एसबीआई , एक्सिस बैंक के बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी अपने भाओ बढ़ा दिए है।
जी हां मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट में बढ़ौतरी के बाद अब कोटक महिंद्रा बैंक से होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेना हो जाएगा महंगा।
जानकारी के अनुसार देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बेसिस पॉइंट का इजाफा किया था। इसी के साथ ही एक्सिस बैंक से भी लोन महंगा होने की खबरें सामने आई थी।
इसी कड़ी में नई अपडेट है कि कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। जिसका कारण है कि अब कोटक महिंद्रा बैंक से भी होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेना हो जाएगा महंगा ।
Loans MCLR Hike: कोटक महिंद्रा बैंक ने की 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी
साथ ही आपको बता दे की कोटक महिंद्रा बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिग रेट में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है।
तो वहीं कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 16 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 6.65% कर दिया है।
एक महीने के एसीएलआर को 6.90 % कर दिया गया है।
तीन महीने की अवधि के लिए एसीएलआर को 6.95% कर दिया गया है। 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर रेट को 7.25% कर दिया गया है। एक साल के MLCR को 7.40% किया गया है।
इसे भी पढ़े – Gangubai Kathiawadi On Netflix: ये फिल्म Threatre में मचा कर धमाल अब उतरी ओटीटी पर दिखाने कमाल, जाने कब ?| Nation One
दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.70% और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 7.90% किया गया है।