दो प्रतिशत से भी कम कोविड मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा : हर्षवर्धन | Nation One

सरकार ने कहा है कि कोरोना से संक्रमित दो प्रतिशत से भी कम रोगियों को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत पड़ी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने आज नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान- एम्‍स के परिसर में नवनिर्मित राजकुमारी अ‍मृत कौर ओपीडी ब्‍लॉक का उद्घाटन करते हुए यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि देश कोविड-19 महामारी के साथ लड़ाई में जीत की ओर बढ़ रहा है।

डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में जांच प्रयोगशालाओं की संख्‍या बढ़ाई गई है। वर्तमान में एक हजार दो सौ 34 प्रयोगशालाओं में कोरोना के नमूनों की जांच की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या लगातार तेजी से बढ़ रही है।

राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी का निर्माण लगभग छह हजार तीन सौ वर्ग मीटर में किया गया है, जो देश में सबसे बड़ा ओपीडी ब्‍लॉक है। इसमें एक स्‍मार्ट लैब है जिसके निर्माण पर 15 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसमें प्रतिदिन दस हजार नमूनों की जांच करने की क्षमता है।