लक्ष्य केद्रित तरीके से कार्य कर कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर किया जाएः योगी | Nation One
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करने पर बल दिया है। उन्होंने कोविड-19 की रिकवरी दर को और बेहतर करने के लिए लक्ष्य केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लखनऊ, कानपुर में रिकवरी दर बेहतर करने पर खास जोर दिया है।
मुख्यमंत्री गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक में अनलाक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि, लखनऊ और कानपुर नगर में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर में और वृद्धि की जाए। फर्रुखाबाद में पॉजिटिविटी दर को कम करने के लिए एक मेडिकल टीम भेजी जाए। मुख्यमंत्री ने जालौन में नए एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों से भी सीएम हेल्पलाइन द्वारा संवाद स्थापित कर रोगियों का कुशलक्षेम लिया जाए।
पूरी सक्रियता से संचालित की जाएं सर्विलांस गतिविधियां
संक्रमण के नियंत्रण में प्रभावी सर्विलांस की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्विलांस गतिविधियों को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। जनरल ओपीडी संचालित करने वाले अस्पताल एवं चिकित्सक, कोविड-19 की स्क्रीनिंग के पश्चात ही रोगियों का उपचार करें। स्क्रीनिंग के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाना चाहिए।
धान खरीद व्यवस्था में न हो कोई दिक्कत
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एमएसपी के तहत धान क्रय व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया जाए। किसान को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए धान क्रय व्यवस्था से जुड़े अधिकारी क्रय केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करते रहें। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए खरीद की कार्यवाही संचालित करने के निर्देश भी दिए।