![जाने क्यों 4 अक्टूबर को हुए हत्या के खुलासे के बाद स्थानीय भाजपा विधायक और परिवार वालों ने किया विरोध](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2020/01/gyfcyghtfgv.png)
जाने क्यों 4 अक्टूबर को हुए हत्या के खुलासे के बाद स्थानीय भाजपा विधायक और परिवार वालों ने किया विरोध
4 अक्टूबर को महराजगंज में हुई एक हत्या के खुलासे में स्थानीय भाजपा विधायक और परिवार वालों के विरोध के बाद मामला गरमा गया है। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के शिवालय पोखरा में मिली युवक सुनील की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी बाप और बेटे को युवक के हत्या के मामले में गिरफ्तार कर आनन फानन में जेल भेज दिया। वही इस पूरे मामले में भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पुलिस पर फर्जी तरीके से हत्या खोलने का आरोप लगाकर अधिकारियों से जांच करने की बात कही है।
मामला महाराजगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है, जहां 4 अक्टूबर को बृजमनगंज में हुई युवक सुनील का हत्या कर शव पोखरे में फेंक दिया गया था। इस घटना में करीब चार महीने बाद पुलिस द्वारा खुलासा कर बाप और भाई को मुलजिम बनाया गया और एएसपी ने बताया कि किसी बात को लेकर आपस मे बहस हुई जिसमें युवक को चोट लग गई और उसकी जान चली गई जिसके बाद घरवालों ने मृतक को पोखरे में फेंक दिया।
स्थानीय फरेंदा के भाजपा विद्यायक बजरंग बहादुर सिंह ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर उनका हाल जाना और वही बृजमनगंज थानेदार बिनोद राय को बुलाकर घटना के गलत खुलासे के लिए हिदायत दी। विधायक ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक और एसओ दोनों की भूमिका की जांच कराउंगा। डीआईजी आइजी से तगमा लेने के लिए फर्जी खुलासे के आरोप लगाते हुए जनता के सामने ही थानेदार को विधायक ने हड़काया। यह पूरा वाक्या का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
फिलहाल इस पूरे मामले में सभी लोग अब चुप्पी साधे बैठे हुए है। पुलिस साक्ष्य के आधार पर खुलासा करने की बात कर रही है तो वही स्थानीय विधायक और घरवाले फर्जी खुलासा करने तथा पुलिस के भूमिका की जांच कराने की बात कर रहे है।