केदारनाथ: पीएम मोदी एक बार फिर कपाट बंद होने से पहले केदार नगरी में बाबा केदार के दर्शन के लिए आएंगे। बता दें कि पीएम मोदी राज्य स्थापना दिवस यानि की 9 नंवबर को केदारनाथ धाम आएंगे। वही पीएम के आने की खबर को सुनते ही शासन स्तर की और से तेैयारियां शुरू हो गई है। वही पीएम मोदी कैदारनाथ दौरे के दौरान वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन भी करेंगे।
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 9 नवंबर को प्रात 8.30 बजे बंद होगें। कपाट बंद होने से पहले पीएम मोदी बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचेगें। इस दौरान वह परियोजनाओं का शिलान्यास भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित कैबिनेट मंत्री भी पीएम के दौरे के दौरान केदार धाम में मौजूद रहेंगे। पीएम के दौरे के तुरंत बाद देहरादून में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे।