Kanwar Yatra 2022: अब कांवड़ियों के रूट पर नहीं होगी मांस की बिक्री, CM योगी ने जारी किए निर्देश | Nation One

kawad yatra 2022

Kanwar Yatra 2022: जैसे की हम जानते हैं कि कोरोना महामारी के चलते सभी यात्राओं पर रोक थी। वहीं अब 2 साल बाद फिर से उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है।

यूपी की योगी सरकार कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां मे जुटी है। वहीं सीएम योगी द्वारा नए निर्देष भी जारी किए गए है। बता दें कि सीएम योगी ने कहा है कि, कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित मार्गों पर खुले में मांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय, जिला और पुलिस प्रशासन इसे सुनिश्चित करने के लिए मांस व्यापारियों से संपर्क में लगे है।

Kanwar Yatra 2022: 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ

दरअसल 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी। हालांकि, सावन के इस पवित्र महीनें में भगवान शिव के भक्त हरिद्वार में गंगा नदी से जल लाने के लिए जाते हैं, और शिवरात्रि के दिन अपने घर और आसपास के मंदिरों में चढ़ाते है।

Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में एक बार फिर मचा बवाल, राष्ट्रपति फरार, PM विक्रमसिंघे ने दिया इस्तीफा | Nation One

हाल हीं में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रियों द्वारा ली जाने वाली सड़कों को साफ करें और उन स्थानों पर खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाए।

साथ ही लाइट और सफाई के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था करें।

मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए राज्य भर में सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।’

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कुछ ऐसा

वहीं बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, ‘हमने मांस व्यापारियों से संपर्क किया है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि खुले में मांस की बिक्री न हो. व्यापारियों ने हमें इसका आश्वासन दिया है.’

Also Read: Viral Video: पति रणबीर कपूर को देख खुशी से चीख पड़ी Alia Bhatt, ऐसे जताया प्यार | Nation One

बिजनौर के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि उन्होंने मांस व्यापारियों से भी इसी तरह की अपील की है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि कांवड़ियों के रास्ते में मांस की बिक्री नहीं होगी।

मेरठ के संभागीय आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हाल ही में मैंने संभाग के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की। अधिकारी मार्ग में उचित स्वच्छता की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने समेत छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दे रहे हैं।