कानपुर एनकाउंटर : बिकरु कांड में आया नया मोड़, पढ़े पूरी खबर | Nation One
कानपुर के चौबेपुर थानां क्षेत्र के बिकरु गाँव मे बीती 2 जुलाई को हुए देश के सबसे बड़े कांड में नया मोड़ आ गया है। इस मामले में जेल में बन्द खुशी जो कि कुख्यात बदमाश विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे की पत्नी है उसे पुलिस ने बीती 8 जुलाई को हिरासत में ले लिया था।
बता दें कि घटना के वक्त खुशी अमर दुबे के साथ थी और पुलिस ने उसे अमर दुबे के घर से ही गिरफ्तार किया था। खुशी की अमर दुबे से शादी बीती 29 जून को हुई थी और 2 जुलाई की देर रात जब पुलिस कुख्यात अपराधी विकास को गिरफ्तार करने गई तो विकास ने अपने तमाम साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें क्षेत्राधिकारी व दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शी मनु पांडे ने पुलिस को गवाही देते हुए बताया था कि अमर दुबे ही वह शख्स था जिसने क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा की नृसंश हत्या की थी क्षेत्राधिकारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद उनके पांव का पंजा भी धारदार हथियार से अमर ने ही काटा था।
अब इस मामले में अधिवक्ता शशीकांत ने डकैती कोर्ट में एप्लीकेशन देते हुए खुशी की उम्र पर सवाल खड़े किए हैं। उनके द्वारा कोर्ट में खुशी की पांचवीं व दसवीं की मार्कशीट पेश की गई है, जिसके अनुसार खुशी 16 वर्ष 10 माह की है। ऐसे में खुशी को 302 का आरोपी बनाकर जेल भेजने पर अधिवक्ता द्वारा पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
साथ ही इस मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा दस्तावेजों की जांच कराई जा रही अधिवक्ता शशिकांत ने बताया कि खुशी पर पुलिस की कार्रवाई गलत है और सभी तथ्य न्यायालय के सामने पेश किए जा रहे हैं।
कानपुर देहात से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट