विश्व शांति की कामना के साथ निकाली गई कलश यात्रा
एक तरफ जहां एनआरसी और सीएए को लेकर देशभर में विवाद छिड़ा हुआ है लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतरे हुए हैं, चारों तरफ अशांति का माहौल बना हुआ है। बीजेपी जहां इसका समर्थन कर रही है तो अन्य विपक्षी दल विरोध । वहीं मंगलवार सुबह 11 बजे से डानकुनी के चामुंडा मंदिर से हिम नगर धार्मिक कल्याण समिति के तत्वाधान में विश्व शांति और मंगल कामना को लेकर ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
इसमें हजारों की तादाद में महिलाओं ने भाग लिया। माथे पर पवित्र गंगाजल भरे कलश रखके महिलाओं ने बिना तेज धूप की परवाह किये एक किलोमीटर लंबी पदयात्रा करते हुए हिमनगर इलाके में स्थित शनि मंदिर में जाकर जल अर्पित किया और भगवान के आगे नत मस्तक होकर विश्व शांति की कामना की। इसके साथ ही कलश यात्रा संपन्न हो गई।
पूरा डानकुनी अंचल जय श्री राम के नारों के जोरदार उदघोष से गूंज उठा। कलश यात्रा में किसी तरह का विघ्न न हो इसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रही। पुलिसकर्मी कलश यात्रा के शुरुआत से समापन तक साथ रहे। यातायात को भी सुचारु ढंग से नियंत्रित किया गया। इस कलश यात्रा को सफल बनाने में राजस्थानी, उत्तरप्रदेश बिहार के लोगों ने अपना अहम योगदान दिया।