जम्मू-कश्मीर : आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद | Nation One
जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने के सिर सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ आपरेशन चला रही है। गुरुवार शाम हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान घायल हो गए थे, जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड दिया।
जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के मेंढर में गुरुवार शाम से काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। इस दौरान भारी गोलीबारी हुई । जिसमें उत्तराखंड के दो जवान घायल हो गए थे।
अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड दिया। मुठभेड़ में शहीद हुए शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (उम्र 26 साल) जिला टिहरी गढ़वाल और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के रहने वाले थे।
सोमवार को सुरक्षाबलों को जम्मू में राजौरी के पूंछ जिले के सुरनकोट नियंत्रण रेखा से सटे जंगलों जंगलों में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सेना के जेसीओ समेत पांच जवान को गोली लगने से घायल हो गए थे और अस्पताल ले जाते दौरान सभी ने दम तोड़ दिया था।