झारखंड: चास एसडीओ पर मारपीट एवं अभद्रता का आरोप

झारखंड: हाल ही में झारखंड के बोकारो में एक मामला सामने आया था जहां चास के एसडीओ शशि प्रकाश पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी-सह-उप जिला जगनगणना पदाधिकारी राजीव कुमार ने गोपनीय कार्यालय में बुलाकर मारपीट एवं अभद्रता का आरोप लगाया था। मामले में “चास” के एसडीओ शशि प्रकाश सिंह अब अपने बचाव में उतर आए हैं। सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजीव कुमार पर अपने बॉडी गार्ड्स निताई कर्मकार से हमला कराने के मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है।

प्रशिक्षु आईएएस अफसर शशि प्रकाश सिंह ने महिला डॉक्टर आभा रानी की शिकायत पर राजीव कुमार को बुलाया था। जब पिटाई का यह मामला तूल पकड़ने लगा तो शशि प्रकाश ने बॉडी गार्ड्स को अपने बचाव में सोशल मीडिया पर उतार दिया। पहले भी कई बार शशि प्रकाश सिंह की दबंगई की चर्चा बोकारो शहर में हो चुकी हैं।

आईएएस अधिकारी की उनके गृह नगर में तैनाती पर भी अब कई सवाल उठने लगे हैं साथ ही महिला डॉक्टर से उनकी पहचान की चर्चा भी बोकारो शहर में होने लगी है।

बीस तारीख को एएसओ राजीव कुमार को जबरदस्ती बुलाना कई सवाल खड़े कर रहा है। इसके साथ ही आईएएस अफसर शशि प्रकाश अब जनगणना में घपले की बात उठाने के लिए स्थानीय लोगों को तैयार कर रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान इस अफसर के तेवर देख कर लग रहा है कि आगे ये कुछ और भी गुल खिला सकता है। अब तक आईएएस अफसर हर मामले को शांति से सुलझाने के लिए जाने जाते थे लेकिन अब इस घटना के बाद से शासन-प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है।