Jeep Meridian Launch: Toyota Fortuner को टक्कर देने उतरी जीप मेरिडियन, जानिए क्या है धमाकेदार कार की कीमत | Nation One
Jeep Meridian Launch: आजकल हर कोई अपने कम्फर्ट की गाड़ी लेना चाहता है। वहीं अब गाड़ियों की बात करें तो मार्केट में 7-सीटर एसयूवी काफी पॉपुलर हुई थी और लोगो नें इसे काफी हद तक पसंद भी किया था। देखा जाए तो इस कार को बजट और लक्जरी दोनो को ध्यान मे रखते हुए बनाया था।
लेकिन आपको बता दें कि अब इस कार को तक्कर देने के लिए मार्केट में Jeep Meridian उतर चुकी है।
देहरादून में जीप के नए मॉडल जीप मेरीडियन को किया लॉन्च
देहरादून में 19 मई को जीप के नए मॉडल जीप मेरीडियन को लॉन्च किा गया। इस शानदार गाड़ी की कीमत आपको हैरान कर देगी।
19 मई को जीप के शोरूम में आयोजित कार्यक्रम में LSC AUTOWHEELS के एमडी अभिषेक अग्रवाल समेत, जीप के पुराने क्सटमर और स्टाफ मौजूद रहा।
कुछ खास मेहमानों का मौजूदी में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान प्रैस वार्ता में LSC AUTOWHEELS के एमडी अभिषेक अग्रवाल ने जीप मेरिडीयन के नए मॉडल के खास फीचर्स की जानकारी लोगो से साझा की और साथ ही गाड़ी की कीमत के बारे में भी बताया।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand: उत्तराखंड में शर्मशार हुए रिश्ते, मां ने बेटे से रचाई शादी, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पिता | Nation One
जीप इंडिया ने तीन कतार वाली जोरदार मेरिडियन SUV भारत में लॉन्च कर दी है । बता दें कि एक्सशोरूम कीमत 29.90 लाख रुपये रखी गई है। कीमत कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वाले बेस वेरिएंट की है। वहीं अगर इसी के टॉप मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 36.95 लाख है।
जीप इंडिया कंपनी का कहना है कि इसकी कीमत को इस तरीके से र्निधारित किया गया है कि मुकाबले में ये एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है।
देखा जाए तो जिस कार ने सालों से भारत में दबदबा बना रखा है वो टोयोटा फॉर्च्यूनर है लेकिन अब इसे मुकाबला देने के लिए Jeep Meridian मैदान मे उतर चुकी है।
किस प्लेटफॉर्म पर बनाया है
जानकारी के लिए बता दें कि इस मेरिडियन SUV को कम्पस वाले प्लेटफॉर्म पर बनाया है। जिसका मतलब कार को प्रीमियम केबिन और खास फीचर्स के साथ बनाया गया है।
साथ ही इसको यूनिक बनाने के लिए तीन लाइन वाली सीटिंग व्यवस्था और दमदार 4 बाय 4 का ड्राइव सिस्टम दिया गया है। हालांकि कंपनी ने SUV को फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम में भी उपलब्ध कराया है।
Jeep Meridian के इंजन मे ये बात है खास
बता दें कि इस कार में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन लगाया है जो कम्पस में भी मिलता है। ये इंजन 167 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। लेकिन जीप मेरिडियन SUV को पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं कराया गया है।
क्यों है इतनी दमदार
बता दें कि जीप मेरिडियन 198 किमी/घंटा रफ्तार तक चलाई जा सकती है और 10.8 सेकंड में ही ये भारी-भरकम SUV 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सड़क पर मौजूदगी के मामले में ये कार बेहद दमदार है।
क्या है Jeep Meridian के फीचर्स
जीप मेरिडियन को ट्रेडमार्क 7-स्लेट ग्रिल के साथ एलईडी लाइटिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, 10.1-इंच का मुख्य टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है।
साथ ही पूरी तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा और एंड्रॉइड ऑटो के साथ ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े – Entertainment News: Jr NTR की आगामी फिल्म “एनटीआर30” का टीजर हुआ रिलीज,एक्टर ने शेयर किया पोस्ट | Nation One
हालांकि यह कार Fortuner को सीधे टक्कर देने वाली कार होगी। वहीं कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है जिसके लिए 50,000 रूपये देने होंगे।