नेपाल: नेपाल के दार्चुला जिले के राताकाठा जगह पर रात्रि के 8 बजे उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 14 लोगों में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही इसी के साथ सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: मौसम ने फिर बदली करवट, राजधानी सहित कई जिलों में छाए बादल, बर्फबारी और बारिश के आसार
मिली जानकारी के अनुसार जीप में सवार सभी लोग जिला दार्चुला से रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी के बाद अपने गांव की और जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सड़क खराब होन के कारण ड्राइवर जीप पर नियंत्रण नहीं रख सका। जिससे जीप गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवाल 14 लोगो में से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबिक 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज हो रहा है। जीप चालक की पहचान दीपक धामी के रूप में हुई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।