j&k: अमरनाथ यात्रियों से भरी दो बसें आपस में भिड़ी, 20 श्रद्धालु गंभीर घायल
अनंतनाग: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को उस समय एक दर्नदाक हादसा हो गया जब अमरनाथ यात्रियों से भरी दो बसों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 20 अमरनाथ यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ आठ जुलाई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे, विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस नं. RJ01TA- 3523 और UP83AT-7777 के बीच टक्कर हुई है। बताया गया है कि दोपहर करीब 2.20 बजे इनमें से एक बस ने सामने चल रही दूसरी बस को पीछे से टक्कर मारी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बिना देर किए घायलों को बस से बाहर निकाला और आपसी सहयोग से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।