इन्वेस्टर्स समिट: दून पहुंचे कई फिल्मी हस्तियां और उघोगपति,सीएम ने की मुलाकात…

इन्वेस्टर्स समिट: दून पहुंचे कई फिल्मी हस्तियां और उघोगपति,सीएम ने की मुलाकात...

इन्वेस्टर्स समिट के लिए राज्य सरकार ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है। इस इन्वेस्टर्स समिट में कई फिल्मी हस्तियां और उघोगपति शामिल होने के लिए कल दून पहुंचे। इस दौरान कल सीएम रावत ने अपने आवास पर कई फिल्मी हस्तियों तथा उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की।

बता दें कि कि राजधानी दून में आज इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन होना है। प्रदेश में शुरु होने वाले इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए उद्योग और फिल्म जगत की हस्तियां देहरादून पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी आज उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन, निवेशकों के आने का सिलसिला जारी

बीती शाम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर समिट में भाग लेने आई हस्तियों से मुलाकात कर उनसे इस बारे में विचार विमर्श किया। इन्वेस्टर्स समिट में फिल्म जगत से भाग लेने वाली हस्तियों में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, भजन गायक अनुराधा पौड़वाल समेत अन्य कई लोग शामिल थे।