सीएम रावत ने दिए निर्देश, कुंभ से पहले बनकर तैयार होगा नया लक्ष्मण झूला पुल
ऋषिकेश: ब्रिटिश काल में बना लक्ष्मण झूला पुल अब पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुल को सुरक्षित ना देखते हुए शुक्रवार को उत्तराखंड शासन ने इस पुल पर आवाजाही बंद कर दी है। जिससे स्थानीय लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी को देखते हुए शुक्रवार रात को स्थानीय लोगों ने पुल पर आवाजाही बंद होने का विरोध किया। विरोध को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुल की जल्द ही मरम्मत की जाएगी। इसके लिए शासन को निर्देश दे दिए हैं। नया लक्ष्मण झूला बनाने के लिए शासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वही सीएम रावत ने कहा कि ऋषिकेश में नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल के पुननिर्माण के लिए अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने कसा तंज, कहा- भाजपा राज में सरकार के लोग ही महिलाओं की इज्जत तार-तार करने में लगे
पुल इसी पुल के बराबर में बनेगा या कहीं बनाया जाएगा यह अभी अधिकारियों से वार्ता कर तय किया जाएगा। लेकिन हरिद्वार में 2021 में होने वाले कुंभ से पहले यह पुल तैयार हो जाएगा। इस पुल पर जल्द ही पर्यटक आवाजाही कर पाएंगे। वहीं, यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी से बातचीत में सीएम ने कहा कि जल्द ही इस पुल के लिए विकल्प तैयार किया जाएगा। इसके लिए एक वैकल्पिक पुल बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि लक्ष्मण झूला उत्तराखंड की पहचान है, उत्तराखंड की संस्कृतिक धरोहर है। लक्ष्मण झूले ने ऋषिकेश को देश-विदेश में एक अलग पहचान दी है। यहां तक कि अनेक फिल्मों में यहां का फिल्मांकन भी किया गया है। इस पुल का जल्द ही पुननिर्माण किया जाएगा।