बद्रीनाथ: दिवाली के मौके पर उद्योगपति मुकेश अंबानी आज सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बद्रीनाथ धाम पहुचें। वहां उन्होनें लगभग 15 मिनट तक भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना की। इस बाद उन्होनें भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बद्रीनाथ में पूजा के बाद वे केदारनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हो गए। यहां बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि मुकेश अंबानी की भगवान बदरी विशाल में अगाध आस्था है। वे हर साल यहां आकर दर्शन करते हैं। बीते मई में भी वे यहां आए थे और गीता पाठ किया था। यही नहीं बदरी-केदार धाम में चंदन और केसर के लिए दो करोड़ रुपए बीकेटीसी को भेंट दिए थे। वे हर साल चंदन के लिए रकम भेंट करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बदरी-केदार में चंदन की कमी न हो इसके लिए उन्होंने कर्नाटक में पांच बीघा जमीन पर बदरीश धीरुभाई अंबानी चंदन वाटिका स्थापित करने पर सहमति दी।
ये भी पढ़ें:सूरज हत्याकांड: सूरज को नहीं मिला इंसाफ…सदमे में आए भाई ने भी लगाई फांसी