इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुरू की डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की होम डिलिवरी सुविधा | Nation One

इंडिया पोस्‍ट पेयमेंट्स बैंक-आई.पी.पी.बी. ने डाकिया के जरिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सेवा सफलतापूर्वक शुरु की है। इससे पेंशन पाने वाले व्‍यक्ति घर बैठे ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। इस सुविधा का शुभारम्‍भ नवम्‍बर, 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था।

इस सुविधा को देशभर में उपलब्‍ध कराने के लिए पेंशन और पेंशनधारक कल्‍याण विभाग ने इंडिया पोस्‍ट पेयमेंट बैंक के साथ मिलकर डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क की सेवाओं का लाभ उठाने की योजना बनाई है। इससे घर-घर जाकर पेंशनधारकों से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र हासिल करने की सुविधा शुरु की गई है।