India-China Row : LAC पर चीन की उकसावे वाली हरकत, भारतीय सीमा में 10 KM अंदर घुसे लड़ाकू विमान | Nation One

India-China Row

India-China Row : भारत और चीन के बीच हाल ही में हुई सैन्य कमांडरों की हाईलेवल मीटिंग के बाद चीनी लड़ाकू विमान लगातार पूर्वी लद्दाख में भारतीय बलों को उकसाने का प्रयास कर रहे हैं। ये विमान कई मौकों पर लाइन ऑफ एक्चुअल यानी एलएसी के पास उड़ते हुए दिख चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी एयरक्राफ्ट को बीते 3 से 4 हफ्तों के बीच एलएसी के साथ उड़ते हुए देखा गया है, जो नो फ्लाइ जोन है।

ऐसा कहा जा रहा है कि इन सब के जरिए चीन इस इलाके में भारत की गतिविधियों को जानने की कोशिश कर रहा है। भारतीय वायुसेना हर स्थिति का जवाब दे रही है और खतरे से निपटने का कोई भी मौका नहीं दे रही है।

India-China Row : कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर लाइन का उल्लंघन

सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि जे-11 समेत चीनी लड़ाकू विमानों को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के नजदीक उड़ते हुए लगातार देखा जा रहा है।

हाल के दिनों में चीन ने कॉन्फिडेंस बिल्डिंग मेजर लाइन का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने इस तरह की उकसाने वाली गतिविधियों के लिए कड़ा जवाब दिया है।

क्योंकि वायुसेना ने भी मिग-29 और मिराज 2000 जैसे एडवांस वालेशक्तिशाली लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है। जहां से सेना मिनटों में चीन को कड़ा जवाब दे सकती है।

Also Read : Draupadi Murmu Oath Ceremony : देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, बन गया इतिहास | Nation One