पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी,जानें क्या हैं आज के दाम…

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढ़ोतरी,जानें क्या हैं आज के दाम...

दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। जिससे आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बीच में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में रहात मिलने के बावजूद भी लगातार इनके दाम बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार को एक पर फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेल कंपनियों ने इजाफा किया है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 82.48 रूपये का हुआ जबकि डीजल 28 पैसे बढ़कर 74.90 रूपये का हुआ। तो वहीं, मुंबई में पेट्रोल 12 पैसे बढ़कर 87.94 और डीजल 29 पैसे बढ़कर 78.51 रूपये हुआ।

गुरुवार को तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को दिल्ली में डीजल के दाम में 27 पैसे और पेट्रोल में 10 पैसे की वृद्धि की। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल सबसे महंगा मुंबई है। मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल नौ पैसे की वृद्धि के साथ 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.22 रुपये प्रति लीटर था।

कोलकाता में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर 84.19 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 76.47 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा। चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 85.61 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल का दाम 29 पैसे की वृद्धि के साथ 78.90 रुपये प्रति लीटर हो गया।