NEWS : दिल्ली-नोएडा के 60 से अधिक स्कूलों को मिली बम की धमकी, बच्चों को भेजा घर, जांच में जुटी पुलिस | Nation One 

NEWS : राजधानी दिल्ली और नोएडा के 60 से अधिक स्कूलों में ईमेल से बम की धमकी दी गई। इसके बाद सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाला। बच्चों को तत्काल घर भेज दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

दिल्ली के कई स्कूल में धमकी भरा ईमेल मिला है। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि स्कूलों को खाली करवा लिया गया है। जिन स्कूलों में परीक्षाएं हो रही थीं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

NEWS : स्कूलों को मिला धमकी भरा ईमेल 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिन स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला है, उनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की द्वारका और वसंत कुंज इकाई, पूर्वी मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल, संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार में एमिटी स्कूल और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में डीएवी स्कूल शामिल है। डीपीएस नोएडा को भी इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल आया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा की प्रिंसिपल कामिनी ने बताया, ‘हमें बम के बारे में एक मेल मिला। हमारे पास बच्चे हैं, इसलिए हम जोखिम नहीं ले सकते। हमने पुलिस को सूचित किया। माता-पिता को सूचित कर दिया गया है और छात्रों को भेज दिया गया है।

Also Read : NEWS : गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, MLA के PA समेत 2 आरोपी गिरफ्तार | Nation One

Bomb Threat : वाराणसी एयरपोर्ट, पीएम और राष्ट्रपति भवन पर ड्रोन हमले की धमकी, इंटेलिजेंस एजेंसी अलर्ट | Nation One