उत्तराखंड के देहरादून में राष्ट्रीय आरोग्य मेला 2020 का आज उदघाटन हो चुका है। केंद्र सरकार की सहायता से देहरादून के परेड ग्राउंड में इस मेले का शुभारंभ आज प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया।
12 फरवरी से 16 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में फार्मास्यूटिकल कंपनियां, आर्युवेदिक महाविद्यालय के छात्र आदि अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे। मेले में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे साथ ही होम्योपैथी, नेचुरोथेरेपी, पंचकर्म आदि के माध्यम से इलाज किया जा सकेगा। आपको बता दें पहली बार उत्तराखंड को राष्ट्रीय आरोग्य मेले की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है।