जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर
अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार को मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने अबतक दो आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, अनंतनाग के अकिंगम में आतंकियों के छिपे होने कि सूचना पर सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स(आरआर), सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
यह भी पढ़ें: त्यूनी: खाई में गिरी CISF इंस्पेक्टर के परिवार की कार, सभी लोगों की मौके पर मौत
इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब सुरक्षाबलों ने दिया। इस दौरान दो जवान घायल भी हुए हैं। वहीं दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी। जिसमें से दो को मार गिराया गया है। अभी भी मुठभेड़ जारी है।