इमरान प्रतापगढ़ी आज मुरादाबाद से भरेंगे पर्चा, राज बब्बर भी होंगे शामिल
मुरादाबाद: कांग्रेस प्रत्याशी और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी मंगलवार को मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए नामांकन कराएंगे। नामांकन की प्रक्रिया में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर,पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी समेत कई नेता शामिल होंगे। संगठन के पदाधिकारी सोमवार को नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों में जुटे हुए थे।
यह भी पढ़ें: पुंछ में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, BSF जवान शहीद, 6 साल के बच्चे की भी मौत
प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत सभी कांग्रेसी नेता पहले सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क पर इकट्ठा होंगे। आगरा से हेलीकॉप्टर से राज बब्बर दोपहर करीब 11.30 बजे पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे अंबेडकर पार्क में उनके पहुंचने के बाद कार्यकर्ता में उत्साह भरने के लिए करीब 12.30 बजे जनसभा का संबोधन किया जाएगा। जिसके बाद वह जनता से वोट की अपील करेंगे।