अगर आपका SBI और PNB में खाता है तो एक बार जरूर पढ़ें ये खबर…
दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक या पंजाब नेशनल बैंक के अपने खाताधारकों के लिए जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक अपनी चेक बुक में जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। एसबीआई और पीएनबी दोनों बैंक ने चेक बुक को लेकर एक नया नियम बनाया है जो कि 12 दिसंबर से लागू होगा। अब ग्राहक 12 दिसंबर से पुरानी चेक बुक का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। एसबीआई ने चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए ग्राहकों को मैसेज भेजना भी शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: आईएमए देहरादून: अंतिम पग भरते ही भारतीय सेना में शामिल हुए 347 अफसर…
आरबीआई ने करीब 3 माह पहले बैंकों को निर्देश देते हुए कहा था कि 1 जनवरी 2019 से नॉन सीटीएस चेक बुक का प्रयोग पूरी तरह से बंद करें। आरबीआई के निर्देश के पालन में बैंक ऐसे चेक को लेना पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं। एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सहित अन्य बैंकों ने भी पुराने चेक बुक का इस्तेमाल करने के लिए 31 दिसंबर की तारीख घोषित कर दी है। बैंक का कहना है कि 1 जनवरी 2019 से सीटीएस चेक का इस्तेमाल ग्राहक कर सकेंगे। पुराने चेक का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक जल्द से जल्द नई चेक बुक के लिए आवेदन कर दें, क्योंकि पुरानी चेक बुक नए साल से पूरी तरह से बेकार हो जाएगी।