अगर आप सोच रहे है 2 व्हीलर्स खरीदने की, तो 45000 के स्कूटर को ले आए 3999 में….

अगर आप सोच रहे है 2 व्हीलर्स खरीदने की, तो 45000 के स्कूटर को ले आए 3999 में....

अगर आप भी अपने 2 व्हीलर्स खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे कि देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने अपने बजट स्कूटर CLIQ पर एक खास ऑफर दिया है। जिसके चलते आपको भी इसे खरीदने में ज्यादा आसानी होगी। आइये जानते हैं क्या है यह ऑफर और ग्राहकों को इसमें कितना फायदा होगा।

ये है ऑफर: यह होंडा की तरफ से कम बजट वाला स्कूटर है। इसके 2 वेरिनेट्स आपको मिलेंगे जिसमें CLIQ self की कीमत 44364 रुपये है जबकि CLIQ DX की कीमत 44866 रुपये रखी है। CLIQ में आपको 4 नए कलर्स भी मिलेंगे। अब यदि आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं और आपके पास बजट कम है तो आप सिर्फ 3999 रु की डाउन पेमेंट देकर इस स्कूटर को घर ले जा सकते हैं।साथ ही 0 प्रोसेसिंग शुल्क के साथ, और बाकी की पेमेंट आप आसान EMI में दे सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप होंडा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

लुक्स और फीचर्स: डिजाइन के मामले में नया क्लिक थोड़ा हटकर नजर आता है। स्टाइलिश होने के साथ-साथ यह स्पोर्टी भी है। यूनिसेक्स स्कूटर होने की वजह से इसे मेल और फीमेल कोई भी आसानी से चला सकता है। इसका लुक्स यूथ को काफी पसंद आएगा। वैसे भी यह स्कूटर इसे ग्राहकों को ज्यादा टारगेट करता है जो कम बजट में एक अच्छा स्कूटर चाहते हैं। डेली यूज के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, सीट के नीचे 14 लीटर का स्पेस, ज्यादा लेगरूम, आरामदायक सीट जिसे कई फीचर्स मिलेंगे।