आईएएस मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में नई जिम्मेदारी | Nation One
देहरादून: टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नई जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने खुद नई जिम्मेदारी मिलने की पुष्टि की है. मंगेश घिल्डियाल 2012 बैच के उत्तराखंड काडर के आईएएस है.
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य में उनकी कार्यशैली की काफी सराहना हुई. समझा जा रहा है कि, इसी दौरान मंगेश घिल्डियाल
प्रधानमंत्री की नज़र में आ गए.
प्रधानमंत्री स्वयं केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों का वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए लगातार जायजा लेते रहे हैं. मंगेश डीएम के रूप में रुद्रप्रयाग जिले में काफी लोकप्रिय रहे हैं. आम जनता में उनकी छवि एक अच्छे अधिकारी के रूप में रही है.