बाराबंकी में आखिर कब तक होगा चोरियों का खुलासा ?
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियों का अभी भी कोठी थाना पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। जिसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं आपको बता दें कि कोठी थाना क्षेत्र में बहुत सी ऐसी चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिनका खुलासा भी पुलिस नहीं कर पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में 20 मील चौराहे पर दो दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर एक दुकान से लाखों रुपए की चोरी कर घटना को अंजाम दिया। तो वहीं दूसरी दुकान में चोरों ने चोरी की असफल कोशिश की। इसी दौरान 20 मील चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े थ्रेसर को चोरों ने चोरी कर अपना हुनर दिखाया, जिसका अभी तक कोठी थाना पुलिस पता नहीं लगा सकी है।
दर्जनों चोरियों का नहीं किया गया मुकदमा दर्ज :- प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन कोठी थाना पुलिस की तरफ से अधिकतर मामलों में मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया गया ऐसे में यह भी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है कि पुलिस कोठी थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध की ग्राफ को छुपाना चाहती है लेकिन क्या ये लोगों के साथ सही हो रहा है यह भी बड़ा सवाल है
बाराबंकी से श्रवण चौहान की रिपोर्ट