रिसड़ा नगरपालिका के 18 नंबर वॉर्ड के प्रभाषनगर के कनोड़िया माठ इलाके में स्थापित नवनिर्मित श्री श्री नर्वदेश्वरधाम मंदिर में चली साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गई । महायज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
शुक्रवार से मंदिर के पट सार्वजनिक रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गए हैं । सुबह एक पदयात्रा के जरिये गंगाजल घट में भरकर मंदिर तक लाया गया । प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों पर गंगा जल डालकर शुद्धि की गई । इस कार्यक्रम में पुरूष , महिलाएं, युवा एवं बच्चे भी शामिल रहे ।
मंदिर में बजने वाली घंटियों की गूंज से इलाके में रहने वाले लोगों का रोम रोम प्रफुल्लित हो उठा । सुबह से ही भगवान शिव, राम, हनुमान समेत मां दुर्गा राधा कृष्ण के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा ।
रिसड़ा में स्थापित होने वाला यह पहला मंदिर है जिसमे भगवान शिव, राम, मां दुर्गा , राधाकृष्ण, सरस्वती सप्तपिंडी मां काली एवम पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा विराजमान हुई हैं । एक साथ अनेकों देवी-देवताओं के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की जा सकती है । आने वाले समय मे श्री श्री नर्वदेश्वरधाम रिसड़ा की धर्म स्थली के रूप में पहचान करवाएगा ।