गुपकार गैंग और कांग्रेस पर गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा हमला | Nation One

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकार गैंग पर बड़ा हमला बोला है। अमित शाह ने गुपकार गठबंधन को ‘गुपकार गैंग’ करार बताते हुए ट्वीट किया कि गुपकार गैंग में शामिल लोग विदेशी ताकतों का जम्‍मू और कश्‍मीर में दखल चाहते हैं। गुपकार गठबंधन को कांग्रेस के समर्थन को लेकर भी अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का अपमान करता है। क्‍या सोनिया जी और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्‍हें देश की जनता के सामने अपना स्‍टैंड साफ करना चाहिए।”

अमित शाह ने अगले ट्वीट में कहा, “कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू कश्मीर को फिर आतंक और कोलाहल वाले युग में वापस लेकर जाना चाहते हैं। वे दलितों और महिलाओं का अधिकारों को वापस लेना चाहते हैं, जिन्हें हमने अनुच्छेद 370 को खत्म कर सुनिश्चित किया है। यही वजह है कि हर जगह से उनको नकारा जा रहा है।”

गृह मंत्री ने आगे कहा, ”जम्मू कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। देश के लोग राष्ट्रहित के खिलाफ बेमेल ‘ग्लोबल गठबंधन’ को ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग को देश के मूड के हिसाब से चलना होगा नहीं तो लोग उसे डूबा देंगे।”

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में डिस्ट्रिक्ट डेवल्पमेंट के चुनाव पहली बार होने जा रहे हैं और जम्मू-कश्मीर कुछ राजनीतिक दल जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस शामिल हैं, ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जिसे गुपकर गठबंधन नाम दिया गया है।

यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर में मिलकर डिस्ट्रिक्ट डेवल्पमेंट चुनाव लड़ने जा रहा है। गठबंधन के सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूख अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा था कि चीन के सहयोग से मिलकर वे इसकी वापसी कराएंगे जबकि पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में अब कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं बचेगा।