Hindi Patrakarita Divas 2022: CM Pushkar Singh Dhami ने पत्रकारिता दिवस की दी शुभकामनाएं, बोले – लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है पत्रकारिता | Nation One

Hindi Patrakarita Divas 2022

Hindi Patrakarita Divas 2022: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पंतनगर में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित अधिवेशन में प्रतिभाग किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

इसे भी पढ़े – Entertainment: Rakhi Sawant के बॉयफ्रेंड आदिल खान ने BMW के बाद दिया ये तोहफा, राखी ने बोला कुछ ऐसा | Nation One

साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर सभी मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकारिता देश की राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Hindi Patrakarita Divas 2022: पुष्कर धामी नें कहा कुछ ऐसा

स्वतंत्रता आन्दोलन में हिन्दी पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं ने समाज में जन जागरूकता के प्रसार में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इसे भी पढ़े – Sidhu Moosewala Death: मशहूर सिंगर सिधू मूसेवाला के हत्याकांड में नया खुलासा, ऐसे रची गई थी साजिश, पिता का दावा | Nation One

उन्होंने कहा कि आधुनिक सूचना, तकनीकी एवं सोशल मीडिया के वर्तमान दौर में हिदी पत्रकारिता के समक्ष नई चुनौतियों के साथ ही इसकी प्रासंगिकता भी बढ़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 सालों से चारधाम यात्रा बाधित थी लिहाज़ा इस साल यह यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा यह यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा बनेगी,इस बार हमारी कल्पना से भी अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं,लेकिन सरकार के स्तर पर पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) उत्तराखण्ड के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।