NEWS : हिमद्वीप न्यूजेन सॉल्यूशन pvt. lmt. ने 1000 करोड़ का MOU राज्य सरकार के साथ हस्ताक्षर | Nation One

NEWS : उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दिनांक 9/12/2023 हिमद्वीप न्यूजेन सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेडके द्वारा मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के अंतरगत 1000 करोड़ का mou राज्य सरकार के साथ हस्ताक्षर किया गया। 

NEWS : 3000 से अधिक युवाओं को रोजगार

जिसमें कंपनी के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जी ने कहा कि इस योजना से उनका लक्ष्य 3000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त करना है। तथा यह योजना पहाड़ों से बहार पलायन रोकने के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।

NEWS : तकनीकी  रखरखाव की जानकारी

योजना के अंतरगत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगाजिसमें सौर संयंत्र की तकनीकी  रखरखाव की जानकारी उन्हें प्रशिक्षण के रूप में दी जाएगी। इस योजना के द्वार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से पलायन की समस्या भी रुकेगी घर पर ही उन्हें आय का स्रोत उपलब्ध होगा।

Also Read : NEWS : फोटो में महिलाओं के कपड़े उतारने के लिए AI का इस्तेमाल कर लोगों ने की सारी हदें पार | Nation One