Haridwar: हनुमान शोभायात्रा पर पथराव, पुलिस समेत 10 लोग घायल | Nation One
Haridwar: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों मे झड़प हो गई थी। लेकिन दिल्ली ही नहीं बल्कि देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में भी पथराव हुआ। जिसमें वाहनों पर भी आग लगाई गई।
Haridwar : कैसे शुरू हुआ पथराव
जानकारी के लिए बता दें कि पथराव में मंडावर चौकी प्रभारी समेत 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसके बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया। वहीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव से बजरंग दल के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान दर्द शोभायात्रा मुस्लिम समुदाय के मोहल्ले से गुजरी तो एक घर की छत से पथराव शुरू हो गया।
इसे भी पढ़े –Bollywood News : सुसाइड करना चाहती थी ये हॉट एक्ट्रेस, बॉडी शेमिंग का भी हो चुकी है शिकार | Nation One
जिसके बाद दूसरे और तीसरे घर से भी पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे वहां भगदड़ मच गई।
हालांकि शोभायात्रा के साथ चल रहे मंडावर चौकी प्रभारी आशीष नेगी के अलावा 10 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। जिसके बाद उपद्रवियों ने दुध के वाहन में तोड़ फोड़ कर दो वाहनों पर आग लगा दी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची। इस दौरान हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी गांव में तैनात कर दी गई है।