हरिद्वार: श्रद्धालुओं की संख्या पर भी होगा कंट्रोल, कुंभ स्नान के लिए कोरोना जांच होगी जरूरी | Nation One
सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी कुंभ मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जनजागरूकता को लेकर सरकार संतों और आश्रमों की भी सहायता लेगी।
सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से कुंभ स्नान की सुविधा देने के लिए सभी सरकारी महकमे समन्वय के साथ काम करें, इसके लिए तय समय पर एडवाइजरी भी जारी कर दी जाए।
सीएम ने सिलसिलेवार स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।