देश के चुनिंदा शहरों में शुमार हुआ हरिद्वार, पढे़ं पूरी खबर | Nation One
धर्मनगरी हरिद्वार के साथ ही उत्तराखंड में पहली भूमिगत गैस पाइप लाइन की शुरुआत हो गई है। इसके दूसरे चरण में आज मध्य हरिद्वार स्थित मॉडल कॉलोनी में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया। मंत्री मदन कौशिक ने खुद घर की रसोई में गैस चुल्हा जलाकर इसकी विधिवत शुरुआत की और मॉडल कॉलोनी में भूमिगत गैस पाइपलाइन से गैस की सप्लाई की शुरुवात स्थानीय जनता के लिए की।
हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित मॉडल कॉलोनी में भूमिगत गैस पाइपलाइन का उद्घाटन करने पहुचे शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड के पहले और देश के चुनिंदा शहरो में हरिद्वार शामिल हो गया है, जहाँ भूमिगत गैस पाइप लाइन की शुरुआत हुई।
वो लगातार इसकी समीक्षा कर रहे है , ये एक बड़ी योजना है जिसकी शुरुआत देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने खुद की थी। वही स्थानीय भाजपा पार्षद का भी मानना है कि यह गैस सप्लाई काफी सुविधाजनक है और भूमिगत गैस पाइपलाइन से यह गैस जनता को 50 प्रतिशत तक सस्ती मिलेगी।
वही इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं इस दौरान मंत्री मदन कौशिक और उत्तराखंड सरकार को भूमिगत गैस पाइपलाइन की शुरुआत पर धन्यवाद दे रही है। इस मौके पर महिला काफी उत्साहित दिखाई दी, उन्होंने इसे घरेलु सिलेंडर गैस से बेहतर और सस्ता बताया और इनके अनुसार यह काफी सुविधाजनक है और इस भूमिगत गैस पाइपलाइन की शुरुआत से सिलेंडर की समस्या समाप्त हो जाएगी।
भूमिगत गैस पाइपलाइन के उद्घाटन के बाद हरिद्वार में अब पाइप लाइन के जरिए गैस सीधे जनता की रसोई में मुहैया कराई जाएगी। जहां स्थानीय जनता को सिलेंडर के झंझट से निजात मिलेगी तो वही दावा किया जा रहा है कि इस तरह गैस की सप्लाई काफी हद तक जनता को सस्ती भी पड़ेगी, वही हरिद्वार देश के उन चुनिंदा शहरों में शुमार हो गया है जहां भूमिगत पाइप लाइन से घरेलू गैस की सप्लाई की जाती है।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट