वेब स्टोरी

Haridwar : शराब के नशे में महिला का मेन रोड पर हाई वोल्टेज ड्रामा!
Haridwar : हरिद्वार की मुख्य सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब शराब के नशे में धुत एक महिला ने सड़क के बीचों-बीच हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। इस नाटकीय घटनाक्रम को देख राहगीर तो हैरान रह ही गए, मौके पर पहुंची पुलिस भी उसे काबू करने में पसीना-पसीना हो गई। घटना हरिद्वार के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई, जहां महिला सड़क के बीचोबीच चिल्लाते हुए लोगों से उलझने लगी। उसने न सिर्फ राहगीरों को अपशब्द कहे, बल्कि ट्रैफिक रोकने की भी कोशिश की। हालात ऐसे बन गए कि कुछ वाहन चालकों को अपने वाहन दूसरी दिशा में मोड़ने पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला की हालत बेहद नशे में थी और वो बार-बार जमीन पर बैठकर चिल्ला रही थी। किसी को धक्का देने की कोशिश कर रही थी तो किसी को धमकाने का नाटक कर रही थी। कई लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे वह और भड़क गई।

Haridwar : सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने का मामला दर्ज

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह शांत नहीं हुई तो महिला पुलिसकर्मी बुलाकर उसे वहां से हटाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने का मामला दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लोगों ने सवाल उठाया कि ऐसे हालात में अगर समय रहते पुलिस न पहुंचती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना न सिर्फ शहर की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि नशे की बढ़ती समस्या की ओर भी इशारा करती है, जिससे निपटना अब बेहद जरूरी हो गया है। Also Read : Haridwar : झूठी निकली 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर, हुआ बड़ा खुलासा!

You Might Also Like

Facebook Feed