हरिद्वार: इस वजह से मां ने छह माह की बच्ची को नहर में फेंका….
हरिद्वार: कैसे कोई मां अपने बच्चे को मौत के घाट उतार सकती है। जब कभी ऐसी वारदाद सामने आती है तो इंसानियत से भरोसा उठाने लगता है। वहीं हरिद्वार थाना क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार कॉलोनी से छह महीने की बच्ची के अपहरण मामले में खुलासा हुआ है। पहले आपको बता दे कि क्या है छह महीने की बच्ची के अपहरण का मामला।
दरअसल,हरिद्वार के सर्वप्रिय विहार कॉलोनी से एक छह महीने की बच्ची को घर से उठा ले जाने की घटना सामने आई थी। बच्ची की माँ संगीता बलूनी ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले समय वो घर पर नहीं थी वो बाहर दूध लेने गई हुई थी। बच्ची के पिता दीपक बलूनी भी अपने काम पर गए हुए थे। जिस वक्त बच्ची गायब हुई तो उस वक्त उसके साथ उसकी तीन साल की बहन थी।
वहीं अब इस मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सामने आया है और इस सब के पीछे उस बच्ची के माँ का हाथ था। सीसीटीवी फुटेज से ये बात पुख्ता हुई है कि महिला एक बैग में बच्ची को डालकर ले जा रही है। पुलिस ने शक के आधार पर जब महिला से कढ़ी पूछताछ की तो उसने इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने की बात स्वीकार की। महिला ने कबूला है कि वो बच्ची के दूध पीने की जिद से तंग आ गई थी और उसी ने बच्ची को नहर में फेंका है।
ये भी पढ़ें:दिल्ली में लागू हुआ ऑड-ईवन…नियम तोड़ने पर लगेगा इतने रूपये का जुर्माना