Haridwar : झूठी निकली 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर, हुआ बड़ा खुलासा!

Haridwar : बीते दिनों सोशल मीडिया पर हरिद्वार जेल के कैदियों से संबंधित खबर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें जेल के 15 कैदियों की HIV पॉजिटिव होने की बात सामने आई थी। जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया था और जेल के स्वास्थ्य तंत्र पर गंभीर सवाल उठने लगे। लेकिन अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है, जब जेल प्रशासन ने सामने आकर इस खबर को पूरी तरह खारिज कर दिया है।

Haridwar : कोई भी कैदी HIV पॉजिटिव नहीं

जेल अधीक्षक ने प्रेस बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह झूठी, भ्रामक और तथ्यहीन है। उन्होंने बताया कि जेल में कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच होती है और सभी रिपोर्ट्स में HIV संक्रमण जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है।

उन्होंने कहा, “हमारे पास इस तरह के किसी भी केस की कोई पुष्टि नहीं है। यह अफवाह समाज को गुमराह कर रही है और इससे जेल की छवि भी धूमिल हो रही है।”

Haridwar : अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जेल प्रशासन ने इस भ्रामक जानकारी के फैलने पर गंभीर रुख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक झूठी खबर नहीं है, बल्कि इससे जेल में बंद कैदियों, उनके परिजनों और कर्मचारियों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो रहा है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति या समूह इस तरह की अफवाह फैलाने के पीछे होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Haridwar : स्वास्थ्य विभाग ने भी दी सफाई

इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी स्थिति साफ करते हुए कहा है कि अभी तक जेल से HIV संक्रमण से जुड़ा कोई भी आधिकारिक मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। विभाग ने कहा कि जेलों में समय-समय पर मेडिकल कैंप्स लगाए जाते हैं, जिनमें HIV सहित कई अन्य बीमारियों की जांच की जाती है। अब तक किसी भी रिपोर्ट में इस तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक और अपुष्ट खबरों पर विश्वास न करें। किसी भी जानकारी को आगे बढ़ाने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच अवश्य करें।

Also Read : Haridwar जेल में 15 कैदी HIV पॉजिटिव, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप!