
हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटा निर्वाचन विभाग, मतदाता सूची की जांच
हल्द्वानी: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का असर अब उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में भी अब पक्ष तथा विपक्ष भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनावी प्रचार-प्रसार की इसी कड़ी में अब जिला निर्वाचन विभाग भी पूरी तरह से जुट गया है। बता दें कि हल्द्वानी में जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने अपने कैम्प कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें लोकसभा चुनाव से जुड़ी सारी जानकारियां जुटाई गई। इसी के साथ प्रमुख 35 बिन्दुओं पर गहनता से चर्चा भी की गई है।
यह भी पढ़ें:खुशखबरी: अब देहरादून से इन तीन शहरों में पहुंचना होगा आसान, आज से शुरू होगी सीधी हवाई सेवा
जिसकी रिपोर्ट 22 जनवरी तक राज्य निर्वाचन देहरादून को भेजी जानी है। वही जिले मे मतदाता सूची को एक बार फिर से एआरओ के माध्यम से चेक किया जा रहा है। कई लोगों के नाम मतदाता सूची में गड़बड़ पाये गये हैं। जिनको ठीक करने का काम किया जायेगा। साथ ही जिसके बादमतदाता सूची को फाइनल कर लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में अपडेट कर दिया जायेगा।