वेब स्टोरी

Haldwani : प्रेमिका के घर पर मिला हिस्ट्रीशीटर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप | Nation One 

Haldwani : बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक का शव उसके प्रेमिका के घर से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बताया जा रहा है कि प्रेमी पिछले 15 दिनों से अपनी प्रेमिका के घर में रह रहा था. प्रेमी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी था. जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा उत्तर उजाला नमरा मस्जिद के पास रहने वाला अजीम (30 वर्ष) नई बस्ती में अजीम मरियम बैंक्वेट हॉल के पास रहने वाली एक महिला के प्रेम में पड़ गया था. 

अजीम अपने पत्नी, बेटे और परिवार को छोड़ कर पिछले 15 दिन से प्रेमिका के घर पर ही रह रहा था. मंगलवार को उसका शव प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला.

Haldwani : प्रेमिका पर हत्या का आरोप

अजीम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अजीम के परिजनों ने उसकी प्रेमिका के चरित्र पर सवाल उठाए. 

उन्होंने उस पर हत्या कर अजीम के शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. अजीम के परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read :Haldwani : हिंसा के बाद अब्दुल मलिक ने पार की थी सात राज्यों की सीमा, ऐसे पकड़ा गया | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed