श्री हरमंदिर साहिब में टिकटॉक वीडियो बनाए जाने पर गुरूद्वारा प्रशासन सख्त

श्री हरमंदिर साहिब में टिकटॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालकर गुरुद्वारा की मर्यादा खराब किए जाने से रोकने के प्रति श्री हरमंदिर साहिब में सोशल मीडिया का प्रयोग ना किए जाने की अपील के पोस्टर श्री हरमंदर साहब के हर क्षेत्र में लगाए गए।
एसजीपीसी के प्रधान गोबिंद लोंगोवाल की ओर से एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है, उन्होंने कहा कि श्रद्धालु, गुरुघर में आकर टिकटॉक पर वीडिओ बना कर पहले यू ट्यूब पर डालते हैं, ऐसे लोगों पर केस भी दर्ज करवाए गए लेकिन बाद में वे माफ़ी मांगते हैं. जो गुरु घर की मर्यादा का उलंघना करते हैं हमने बाहर साइन बोर्ड भी लिख कर लगाए हैं हमने पोस्टर भी लगाए थे कि यहाँ पर टिकटॉक वी़डियो मना है इससे सिख संगत की भावना को ठेस पुहंचती है जिस के कारण हमने अपने सेवादारों को भी खास तौर पर ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए कहा है।
अमृतसर से ललित शर्मा की रिपोर्ट