जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल अलगे महीने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है। जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर गुंजन सक्सेना के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं।
वहीं ट्वीट कर के जाह्नवी ने लिखा कि- मुझे गर्व है कि मैं आप सभी के सामने पहली उस भारतीय वायुसेना महिला की कहानी ला रही हूं जिन्होंने युद्ध में हिस्सा लिया था। एक ऐसी जर्नी जो शायद सभी को प्रेरित करेगी। गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल को 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।
https://www.instagram.com/p/CCsI_mpAHL9/?utm_source=ig_embed
फिल्म के निर्माता करन जौहर ने पहले ही बता दिया था कि गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। वहीं इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आने पर फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी भी अहम भुमिका निभाते नजर आएंगे।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट