रक्षा क्षेत्र के बारे में सरकार का दृष्टिकोण आत्मनिर्भरता की सोच पर आधारित है : राजनाथ सिंह | Nation One
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बजट में घरेलू और विदेशी रक्षा खरीद के लिए अलग पूंजीगत व्यय की व्यवस्था से देश के उद्योगों को काफी बढावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें : रोजगार उत्सव के समापन समारोह में नसरुल्लागंज पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान
वर्ष 2021-22 के बजट प्रावधानों और प्रतिरक्षा क्षेत्र पर इसके असर पर अपने विचार साझा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र के बारे में सरकार का दृष्टिकोण आत्मनिर्भरता की सोच पर आधारित है।
केन्द्रीय बजट के प्रावधानों का स्वागत करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि इसमें वायदों, क्षमताओं और प्रगति के बीच बड़ा अच्छा तालमेल रखा गया है।
यह भी देखें : Unnao Double Murder : सुनिए क्या कह रहा है परिवार और UP Police
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देश में केन्द्र ने कोविड महामारी के प्रकोप से प्रभावित क्षेत्रों को मदद देने के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के पूंजीगत खर्च में 18.75 प्रतिशत की बढोत्तरी की गई है जो पिछले 15 वर्षों में सबसे अधिक है।